नीमच - स्कीम नं 36 A जाजू नगर नीमच मे नवदुर्गा गरबा महिला मंडल के तत्वाधान में नौं दिवसीय गरबा उत्सव मैं भंडारा के आयोजन के साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम पुरस्कार वितरण करने पधारे मुख्य अतिथि खुशमिजाज भाई पवन जी पाटीदार जिलाध्यक्ष भाजपा नीमच एवं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति के पूर्व पदाधिकारी वरिष्ठ सोहनलाल पुरोहित अध्यक्ष अनिल पांडे, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र बंसल, मंदिर प्रमुख एवं कोषाध्यक्ष ललित कुमार राठी, वर्तमान में सचिव भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा नीमच उपाध्यक्ष दिनेश मानावत भाजपा नीमच के वरिष्ठ विनीत सेठिया विकास गोयल आयुष कोठारी व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक ललित अग्रवाल सोनू पथरोड़ संजय शर्मा की गरिमाई उपस्थिति में पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ। नवदुर्गा गरबा मंडल द्वारा करीबन 200 पुरस्कार जो कि 2 साल के बच्चों से लेकर युवातिओं, युवाओं, एवं मातृ शक्तियों एवं बुजुर्ग मातायो को जिन्होंने 9 दिन तक माता की आराधना में गरबा करते हुए भाग लिया उन सभी को पुरस्कार वितरण किया गया मंडल की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता मेहरा कोषाध्यक्ष राजकुमारी राठौर सीता कर्णिक मंजू त्रिवेदी राखी शर्मा एवं संगठन की पदाधिकारी द्वारा सभी को कुमकुम का तिलक व दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। गया इस आराधना के पावन पर्व पर मुख्य अतिथि पवन जी पाटीदार द्वारा सभी मातृ शक्तियों द्वारा आनंद उत्साह के साथ माता रानी की आराधना करने पर साधुवाद दिया एवं कहां की आप सभी धार्मिक आयोजन करने पर बधाई के पात्र हो। आपने कहा कि नीमच नगर की प्रथम कॉलोनी में सभी को साथ में लेकर संगठित होकर एकता के साथ हिंदू पर्व पर धार्मिक आयोजन संपन करते रहते हो। इसलिए मैं आप सभी को हम सभी अतिथि सम्मानित करते हैं। इस शुभ अवसर पर पूर्व सिध्देश्ववर महादेव मंदिर समिति के पदाधिकारी गणों ने पांच से 10 वर्ष के 100 बच्चों के लिए पानी की बोतल पुरस्कार के रूप में वितरित कर के सभी का उत्साह वर्धन किया। अंत में आभार गरबा मंडल कि अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकांता मेहरा ने व्यक्त किया एवं पधारे सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी राठौर ने किया । सफल आयोजन के लिए नवदुर्गा गरबा उत्सव पंडाल में उपस्थित सभी महिलाओं द्वारा करतलध्वनि से अनुमोदन करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया।