भीलवाड़ा - पुलिस द्वारा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और चाक चौबंद करने के लिए अपने अपने बेड़े में ड्रैगन ड्रोन को शामिल किया गया है। इन ड्रैगन ड्रोन की मदद से शहर की लाइव फुटेज देखी जा सकेगी। अब तक शहर में सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निर्धारित स्थान की वीडियो रिकॉर्डिंग देखी जाती थी। अब यह ड्रोन संबंधित क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर उनकी लाइव रिकॉर्डिंग अभय कमांड सेंटर को उपलब्ध करा देंगे। भीलवाड़ा पुलिस द्वारा किए जा रहे नवाचार के तहत शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया गया है। अभय कमांड सेंटर द्वारा 24 घंटे शहर में होने वाली हर मूवमेंट पर नजर रखी जाती है। अभय कमांड के कैमरों से पूरे शहर में नजर रखी जाती है। ये कैमरे शहर के मुख्य मार्ग के चौराहों पर लगे होते हैं और पुलिस को इससे बहुत मदद मिलती है।