चित्तौड़गढ़ - मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में बुधवार देर रात को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इस दौरान रात के 12 बजे भगवान श्री सांवलिया सेठ की विशेष आरती की गई। उसके बाद भक्तों को 10 क्विंटल खीर का प्रसाद बांटा गया। सांवरा सेठ के प्रसाद के लिए भक्तों की होड़ मच गई। लोकल सभी श्रद्धालु अलग-अलग बर्तन लेकर पहुंचे थे। श्रद्धालु प्रसाद पाने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। 12 बजे हुई विशेष आरती जिले में बुधवार रात को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया है। इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए। मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में आयोजन देखने को मिला। रात के करीब 11 बजे भगवान के पट बंद कर दिए गए। लेकिन रात 12 बजते ही सांवरा सेठ की विशेष आरती की गई। आरती के दौरान मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई। सांवरा सेठ को खीर का भोग लगाया गया। भोग लगाने के बाद मंदिर के ही एंट्री में भक्तों को 10 क्विंटल खीर बांटी गई। खीर पाने के लिए भक्तों की होड़ मच गई। ।