मंदसौर। पीजी कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु व्याख्यान आयोजित किया। मुख्य वक्ता यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान थे। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एलएन शर्मा ने की। इसमें गौरव दिवस पर साइकिल रैली में भाग लेने वाले एनएसएस के स्वयंसेवक, एनसीसी के कैडेट्स को सम्मानित किया। चौहान ने कहा वर्तमान समय में सड़क सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्र में भारत से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, वहां अपने देश की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाने वाले लोगों की मृत्यु दर न्यून है क्योंकि अमेरीकन सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं। उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों में विशेषकर हेलमेट पहनकर बाइक चलाना, सीट बेल्ट लगाकर कार चलाना, शराब पीकर गाड़ी न चलाना, यातायात नियमों का पालन करना, सड़क किनारे लगे यातायात नियमों के संकेतों के अनुसार गाड़ी चलाना इत्यादि विषयों पर जीवन के अनुभवों एवं लोगों के उदाहरणों से छात्रों को जागरूक किया।