WEATHER UPDATED : मध्यप्रदेश के मौसम में फिर बदलाव, 2 दिन गरज चमक के साथ बारिश के आसार, पढ़े IMD का ताजा पूर्वानुमान

MP44NEWS October 18, 2024, 2:32 pm Technology

पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है लेकिन वातावरण में नमी के चलते दो दिन बादल छाने और गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 20 अक्टूबर से मौसम में बदलाव आएगा और बारिश की गतिविधियों में कमी आते ही गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा। सबसे पहले ठंड की दस्तक ग्वालियर-चंबल संभागों से होने का अनुमान है, क्योंकि उत्तर भारत के राज्यों में ठंड की शुरुआत होगी जो धीरे-धीरे मध्य भारत की तरफ आएगी।हालांकि गुरुवार को प्रदेश के पांच शहरों राजगढ़, ग्वालियर, नौगांव, खजुराहो और रीवा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा, जिससे हल्की ठंडक महसूस हुई। Madhya Pradesh में 18-19 अक्टूबर को इन जिलों में बारिश एमपी मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, मंडला, बालाघाट और सिवनी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। 19 अक्टूबर को बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });