KHABAR : रेल्वे की महत्वपूर्ण समिति डीआर यूसीसी में विधायक परिहार चयनित, पढ़े खबर

MP44NEWS October 18, 2024, 4:40 pm Technology

नीमच विधानसभा में लगातार उपलब्धियों का दौर चल रहा है। उसी कडी में म.प्र.विधानसभा से रेल्वे की महत्वपूर्ण समिति डीआरयूसीसी में नीमच के लोकप्रिय विधायक दिलीपसिंह परिहार का चयन उनके अनुभव एवं वरिश्ठता के नाते प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस समिति कार्य पश्चिम क्षेत्र की रेलवे की जनहित मुद्दों को रेलवे तक पहुंचाना, ताकि रेलवे उनका निराकरण कर सके। परिहार के चयन पर क्षेत्र की जनता में हर्श व्याप्त है। विधायक परिहार के अनुभव का लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा। नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष माननीय नरेन्द्रसिंह तोमर का आभार माना।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });