नीमच - हार्मनी की बहुप्रतीक्षित संगीत निशा 19 अक्टूबर 2024 शनिवार को रात्रि 8 बजे रतनदेवी मदनलाल जैन मांगलिक भवन, गांधी वाटिका के पास, नीमच पर रखी गई है, जिसमें अंचल के कई सुप्रसिद्ध सुरसाधक सुरमई आवाज का जादू बिखेरेंगे। उक्त जानकारी देते हुए हार्मनी के जम्बूकुमार जैन एवं प्रशान्त मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपडा, डी.एस.चौरडिया, श्रीमती रेणु संतोश चौपडा, जयंतिलाल पितलिया (आदिनाथ), श्रीमती योगिता आशीश अग्रवाल, श्रीमती अंशु अक्षय गोयल, श्रीमती रमा सौरभ जिन्दल, डॉ.आशा डॉ.एलबीएस चौधरी, डॉ.रंजना डॉ.दीपक सिंह, डॉ.अंजू डॉ.आशीश जोशी, श्रीमती संगीता राजेन्द्र जारोली, श्रीमती शशि राजेश जैन, नारी सेठ विजय (जयमाता), डॉ.माधुरी चौरसिया, श्रीमती वीणा ब्रजेश सक्सेना, श्रीमती रेणुका अतीश तोतला, श्रीमती तनिशा दीपांशु गर्ग (जी.जी.), श्रीमती प्रीति कमल ऐरन, मनोहर अर्जनानी के आतिथ्य में होगा। अंचल के संगीत प्रेमी सुरमयी संगीत निशा में सादर आमंत्रित हैं।