उज्जैन - विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती के दौरान देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। ऐसे में मंदिर प्रशासन के पास शिकायत पहुंची थी कि किसी और की अनुमति पर अन्य श्रद्धालु भी भस्म आरती के दौरान प्रवेश करते है। रविवार की अल सुबह मंदिर प्रशासक ने भेष बदलकर औचक निरीक्षण किया। 1705 की अनुमति में मात्र 1400 लोग ही भस्म आरती के लिए पहुंचे थे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि निरीक्षण की सूचना के बाद वे 300 कौन लोग थे, जो भस्म आरती की अनुमति के बाद भी नहीं पहुंचे।