इंदौर - शहर की पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस शनिवार देर रात मुंबई से इंदौर पहुंची। 9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची इस बस में एक साथ 65 यात्री (ऊपर 36, नीचे 29) सफर कर सकेंगे। शुरुआत में डबल डेकर बसों से शहर के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। बस की कीमत करीब 2 करोड़ रूपए है। जानकारी के मुताबिक सोमवार से बस का ट्रायल रन शुरू होगा। ट्र्रायल रन पूरा होने के बाद यह बस यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी। एआईसीटीएसएल प्रबंधन के मुताबिक प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के के तहत शुरुआत में 1 बस इंदौर पहुंची है। आगे 10 और बस आएंगी। 30 दिनों के ट्रायल के बाद बस को आम जनों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल बस का किराया तय नहीं हुआ है। एआईसीटीएसएल प्रबंधन जल्द ही रूट और किराए तय करेगा।