रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कभी बिजनेस में मिल रही सफलता तो कभी किसी नई डील के चलते उनका नाम चर्चा में आता है। कभी अपने परिवार, बड़ी-बड़ी पार्टियों और आयोजन को लेकर वह चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर वो चर्चा में छाए हुए हैं। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी रविवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए पहुंचे। यहां पर भगवान के चरणों में नमन करने के साथ उन्होंने दान के रूप में करोड़ों रुपए भी दिए हैं। मुकेश अंबानी का यह दान छोटा-मोटा नहीं है बल्कि उन्होंने 5 करोड़ की धन राशि दान स्वरूप दी है। मुकेश अंबानी ने दिया 5 करोड़ दान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कटक के अध्यक्ष द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी पहले बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां दर्शन करने के बाद उन्होंने केदारनाथ धाम जाकर दर्शन किए। बीकेटीसी के अध्यक्ष द्वारा उनका स्वागत किया गया। समिति द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उद्योगपति ने 5 करोड रुपए की धनराशि दान के रूप में दोनों धामों में दी है।