KHABAR : मेघवाल विकास परिषद् प्रदेश अध्यक्ष ने किया मल्हारगढ़ तहसील का दौरा

MP 44 NEWS December 13, 2022, 11:32 am Technology

पिपलिया स्टेशन (निप्र)। मेघवाल विकास परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुलाल सूर्यवंशी ने मेघवाल समाज के छात्रावास निर्माण, संगठन में वार्षिक व आजीवन सदस्यता अभियान, छात्रावास समिति सदस्यता अभियान व सामाजिक गतिविधियों को लेकर मल्हारगढ़ तहसील के चन्द्रपुरा, अचलपुरा, बूढ़ा, तलाव पिपलिया आदि गांव का दौरा किया। इस अवसर पर समाजजनों ने सूर्यवंशी के बैंक मेनेजर पद से सेवानिवृत होने पर सम्मान भी किया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारीगण शोभाराम सूर्यवंशी, राधेश्याम सिनम, शांतिलाल पोकरवाल, राजेश सुनार्थी, सुन्दर बडगोत, कौशल्याबाई बामनिया, मोहनलाल राठौड़, रमेशचन्द्र राठौड़, शम्भूलाल राठौड, मदनलाल राठौड, राधेश्याम सिनम, विजेश मालेचा, बलवन्त मेघवाल, वकतराम राठौड़, दशरथ मनिया, भंवरलाल राठौड, दयाराम बामनिया सहित समाजजन मौजूद रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });