नीमच - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सभी शासकीय सेवकों को अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान दीपावली त्यौहार के पूर्व 28 अक्टूबर 2024 तक करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने भी जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान 28 अक्टूबर तक अनिवार्य रुप से करने के निर्देश दिए हैं। जिला कोषालय अधिकारी बीएम सुरावत ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से सभी शासकीय सेवकों , नियमित नानरेगुलर , संविदा अंशकालिक आउटसोर्स दैनिक वेतन भोगी विनियमिति कृत आदि सभी प्रकार के कर्मियों का वेतन मानदेय का अक्टूबर माह का वेतन देयक तत्काल ऑनलाइन जनरेट कर जिला कोषालय नीमच को फारवर्ड करने का आगृह किया है, जिससे कि दीपावली के पहले अधिकारी कर्मचारियों को इस माह के वेतन का भुगतान किया जा सके