NEWS : जिला चिकित्सालय नीमच में वृ़द्वजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 23 अक्‍टूबर को, पढ़े खबर

MP44NEWS October 22, 2024, 3:47 pm Technology

नीमच - राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत आज 23 अक्‍टूबर को जिला चिकित्सालय नीमच में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटील ने बताया कि शिविर ट्रॉमा भवन की ओ.पी.डी. में प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वृद्धजनों में होने वाली संचारी - असंचारी एवं वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों का जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जॉंच कर, उपचार किया जावेगा। शिविर में आने वाले वृद्धजनों के आभा आई.डी. भी बनाये जाएंगे। इस हेतु वृद्धजन अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लाए। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की फिजियोथेरेपी यूनिट मे निःशुल्क फिजियोथेरेपी भी की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल एव एन.सी.डी. नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने जिले के वृद्धजनों से शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });