छतरपुर - जिले के ईशानगर क्षेत्र की 'बिन्नू रानी' के बुंदेली वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब चर्चा में रहे हैं। वह मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंची। जहां बिन्नू रानी ने अपनी बुंदेलखंडी भाषा से खूब गुदगुदाया। बिन्नू रानी की बातें सुनकर मुख्यमंत्री हंसते रहे। आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने बिन्नू रानी की शिक्षा का जिम्मा भी उठाया है। 'बिन्नू रानी जी' के नाम से मशहूर दीपा यादव अभी 12 साल की है और सरकारी स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा है। छतरपुर की बिन्नू रानी जी ने 10 माह पहले वीडियो बनाना शुरू किए थे। वह अब तक करीब 300 वीडियो अपलोड कर चुकी है। जिन पर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों में व्यूज आ चुके हैं। बिन्नू रानी ने जब सीएम डॉ. मोहन यादव से पूछा कि क्या आप हमें देखते हो, तो सीएम ने कहा आपको देखकर डर लग रहा है।