NEWS : नीमच तैराक दिव्या सोनी ने जीते 3 गोल्ड मैडल, जम्मू बी एस एफ गेम्स में दिखाया नीमच का दम, पढ़े खबर

MP44NEWS October 24, 2024, 2:23 pm Technology

नीमच- बीएसएफ इंटर कमांड तैराकी प्रतियोगिता जम्मू में आयोजित हो रही है जहाँ नीमच निवासी मीना व अशोक सोनी की दबंग पुत्री दिव्या सोनी बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स बंगाल बॉर्डर पर देश की सेवा के साथ तैराकी में भी नीमच को गौरान्वित कर रही है । वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब की सदस्य दिव्या 2021 बीएसएफ में भर्ती हुई तब से अब तक वह बीएसएफ तैराकी टीम में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही है । इस वर्ष भी दिव्या ने जम्मू में अपना बेस्ट देते हुए 3 गोल्ड मैडल अपने नाम किये और अपनी टीम को ओवरआल चैम्पियंशिप का अवार्ड दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई । स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब , न पा स्टाफ , पूल कोचेस आयुष गौड़ , नीलेश घावरी , सुधा सोलंकी , अभिषेक अहीर व रिहित अहीर ने दिव्या को दी भविष्य के लिए शुभकामनाये ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });