KHABAR : जिंदल सॉ लि. भीलवाड़ा में नेत्र रोग निदान शिविर सम्पन्, गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों द्वारा 410 संस्थानकर्मियों का नेत्र परीक्षण किया गया, पढ़े खबर

MP44NEWS October 24, 2024, 6:12 pm Technology

नीमच - नीमच क्षेत्र के अग्रणी चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों के दल ने जिंदल सॉ लि. भीलवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित नेत्र रोग परीक्षण एवं रोग निदान शिविर में 410 संस्थानकर्मियों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उपचार तथा नेत्र रोगों से बचाव के लिए यथोचित परामर्श प्रदान किया । गोमाबाई नेत्रालय के प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिंदल सॉ लि. के संस्थान परिसर में डॉ.बी. लाल लेबोरेटरी भीलवाड़ा के साथ चार दिवसीय 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक सम्मिलित विशेष शिविर का आयोजन किया गया । गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों और सहायकों के दल ने संस्थान से सम्बद्ध 410 अधिकारियों और अन्य श्रेणी के कर्मियों के नेत्रों की आधुनिक उपकरणों के साथ सभी प्रकार की सघन जाँच की । नेत्र परीक्षण के अनुसार 55 व्यक्तियों को आँखों के बेहतर उपचार के लिए रैफर किया गया जिनका उपचार गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा में होगा । जाँच के बाद 70 व्यक्तियों को चश्मे के नम्बर प्रदान किये गए । शिविर के दौरान नेत्र रोगों से बचाव के उपायों के बारे में भी विस्तार से जानकारियां प्रदान की गई ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });