नीमच - आर.जी.पी.वी. यूनिवर्सिटी स्टेट तैराकी प्रतियोगिता भोपाल में नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी गौरव गोपाल पोरवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड मैडल पर किया कब्जा और अपनी टीम को रनरअप ट्रॉफी दिलवाई । गौरव पिछले 6 साल से नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब नगर पालिका पूल पर प्रेक्टिस कर रहा एवं स्टेट व सीबीएसई में गोल्ड मैडल विजेता खिलाड़ी है अभी फिलहाल इंदौर कॉलेज में अध्ययनरत है । वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी एवं मोटिवेटर राकेश कोठरी का कहना है नीमच स्विमफ्लाय का खिलाड़ी देश मे होने वाली हर प्रतियोगिता में रिजल्ट देकर अपना बेस्ट करता है इसके पीछे यहा होने वाली कड़ी मेहनत है ।खिलाड़ियो का जुनून , पेरेंट्स की इच्छाशक्ति एवम नगर पालिका प्रशासन का सहयोग महत्वपूर्ण है ।