चित्तौड़गढ़ - बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी सांसद कंगना रनौत अपने परिवार के साथ आज गुरुवार शाम को चित्तौड़गढ़ पहुंची। यहां वे दुर्ग भ्रमण करने के लिए पहुंची थी। सबसे पहले वह अपने परिवार के साथ कुम्भा महल गई और पूरा महल देखा। उसके बाद विजयस्तंभ, गौमुख होते हुए मीरा मंदिर और कुंभ श्याम मंदिर गई। इस दौरान कंगना रनौत ने कहा कि यहां उनका कनेक्शन फील होता है। उनका पूर्वज भी राजस्थान से ही हैं। कंगना रनौत ने विजय स्तंभ से अपनी वापसी गाड़ी की तरफ से जाते समय प्रशंसकों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकारते हुए जय श्रीराम का जयकारा लगाए।