चीताखेड़ा - स्थानीय गांव में दीपावली त्यौहार पर लगने वाली फटाखों की दुकानों के बाजार हेतु अनुविभागीय अधिकारी ममता खेड़े, तहसीलदार नवीन गर्ग, नायब तहसीलदार योगेश चौपड़ा ने ग्राउंड ( मैदान) का मौके पर आकर निरीक्षण किया। पटवारी नरेन्द्र योगी, पटवारी प्रदीप पाटीदार, पंचायत सचिव नवीन पाटीदार को निर्देशित किया है कि फटाखे के मार्केट में कपड़े का उपयोग बिल्कुल भी नहीं किया जाएं। लोहे के चद्दर से दुकानें बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चीताखेड़ा कन्या प्राथमिक विद्यालय परिसर में दुकानें लगाने हेतु जगह का चयन किया गया। एसडीएम डॉ ममता खेड़े ने दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि फटाखों के मार्केट में कपड़े का उपयोग बिल्कुल भी नहीं होगा। फायरब्रिगेड, पानी का टेंकर सारी व्यवस्थाएं मौजूद रहना चाहिए। मौके पर जीरन थाना प्रभारी आर.के.सिंगावत,पटवारी दीपक बसेर, पटवारी प्रदीप पाटीदार, सहायक पटवारी कलाम चूडीगर एवं फटाखों की लगाने वाले दुकानदार भी विशेष रूप से मौजूद थे।