BIG_NEWS : कुकड़ेश्वर नगर में अचानक खाद्य अधिकारी ने दिया धावा, व्यापारियों में मचा हड़कंप, पढ़े खबर

MP44NEWS October 26, 2024, 5:38 pm Technology

कुकड़ेश्वर - कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम मनासा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए साईं कृपा किराना बस स्टैंड,श्री गणेश किराना बस स्टैंड,पोरवाल किराना बस स्टैंड, होटल असली गुरु चेला बस स्टैंड, श्रीदेव दूध डेयरी मैन रोड , गुरुकृपा स्वीट्स बस स्टैंड के निरीक्षण किए गए तथा चलित खाद्य प्रयोगशाला से कुल 39 खाद्य पदार्थों की प्राथमिक जांच की गई और श्रीदेव दूध डेयरी मैन रोड से 1 नमूना मिश्रित दूध लूज, गुरुकृपा स्वीट्स बस स्टैंड से 1 नमूना मावा बर्फी लूज, श्री गणेश किराना स्टोर बस स्टैंड से 2 नमूने एक डेयरी बेस्ट घी पैक व एक नमूना कमल गोल्ड बेसन पैक,पोरवाल किराना स्टोर बस स्टैंड से 2 नमूने जिसमें 1 नमूना सोना ब्रांड हल्दी पाउडर पैक व एक नमूना सोना ब्रांड तेजा मिर्ची के लिये गए। जिनको जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल एवं इंदौर लेबोरेटरी को भेजे जाएंगे जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मानसा द्वारा कुकड़ेश्वर में साई कृपा रेस्टोरेंट से 1 नग, बालाजी एंड कोल्डड्रिंक रेस्टोरेंट से 2, गुर्जर चायवाला रेस्टोरेंट से 1 , अशोक किराना स्टोर से 1, शिव कृपा होटल 2, हिमांशी पान और चाय सेंटर से 1 श्री देव दूध डेयरी 2 कुल 10 घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग किए जाने पर जप्त किए गए । दीपावली के त्यौहार को देखते हुए इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });