BIG_NEWS : विधायकगणों ने लिया मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा, पढ़े खबर

MP44NEWS October 28, 2024, 4:01 pm Technology

नीमच - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 29 अक्‍टूबर 2024 को नीमच, मंदसौर एवं सिवनी के शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम का स्‍व. विरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय नीमच में सीधा प्रसारण भी होगा। विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक दिलीप सिह परिहार, विधायक अनिरूद्ध मारू ने जनप्रतिनिधियों , कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल के साथ शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय स्थित कार्यक्रम स्‍थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधितों को बेहतर व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधायक श्री सखलेचा, श्री परिहार एवं श्री मारू ने कार्यक्रम स्‍थल पर मंच निर्माण, डोम निर्माण, पाण्‍डाल निर्माण, हितग्राहियों और आमजनों के प्रवेश एवं निकासी की व्‍यवस्‍था, पार्किंग व्‍यवस्‍था एवं बैठक व्‍यवस्‍था आदि का अवलोकन कर जायजा लिया। इस मौके पर पवन पाटीदार, महेन्‍द्र भटनागर, हेमंत हरित, सचिन गोखरू, श्‍याम काबरा, नीलेश पाटीदार, न.प.अध्‍यक्ष रूपेंद्र जैन, मुकेश जाट सहित अन्‍य जनप्रतिनिधियों, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, अ‍तिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सीएसपी अभिषेक रंजन व सभी एसडीएम व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });