रतलाम - 27 अक्टूबर 2024 को गाड़ी संख्या 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू के डीपीसी में आग लगने की घटना के दौरान रेल कर्मियों एवं प्रीतम नगर गांव के नागरिकों द्वारा आग को बुझाने में किये गये सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा नकद राशि प्रदान कर उनको सम्मानित किया। 30 अक्टूबर, 2024 को मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार द्वारा गांव के सरपंच सहित चार लोगों को नकद राशि देकर सम्मानित किया तथा गांव वालों द्वारा डेमू ट्रेन के डीपीसी में लगी आग को बुझाने में उनके त्वरित प्रयासों की सराहना की । श्री कुमार ने अनूप कुमार जायसवाल लोको पायलट, जमुना प्रसाद-लोको पायलट(स्पेयर) एवं महेन्द्र सिंह राजपूत-ट्रेन मैनेजर को भी नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया । श्री कुमार ने लोको पायलट द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत गाड़ी रोकने एवं आग पर काबू पाने में किये गये प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी सतर्कतापूर्वक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी उमा शंकर प्रसाद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।