निम्बाहेडा - खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम ने चार मिठाई की दुकान से मलाई बर्फी, गुलाब जामुन, मावबटी, बंगाली स्वीटस और बेसन चक्की के सैंपल लिए। जिसकी जांच के लिए सैंपल लेकर भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट दीपावली बाद आएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम शर्मा की टीम ने निंबाहेड़ा में कार्रवाई करते हुए चार दुकानों से सैंपल लिए। साथ ही दुकानदारों को दीपावली की त्योहार के दौरान दुकान में साफ सफाई रखने की विशेष हिदायत दी गई। मिठाइयों में स्वयं द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त दूध से निर्मित मावे का उपयोग करने के निर्देश प्रदान किए गए। चारों दुकान प्रतिष्ठानों को रसोई, बर्तन, फर्श, दीवारें, काउंटर आदि साफ रखने, खाद्य सामग्री को ढक्क कर रखने के लिए पाबंद किया गया। लिए गए खाद्य सामग्री जांच हेत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार राज्य केन्द्रिय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाल भिजवा दिए गए है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।