रतलाम के जावरा में उपलई गांव में बुधवार रात देर रात प्लाई फैक्ट्री में आग लग गई। ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी। हालांकि समय रहते रात में ही आग पर काबू पा लिया गाया। इस घटना के किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। सबसे पहले प्लाई फैक्टरी श्री लक्ष्मी इंडस्ट्रीज के ऑफिस के चौकीदार ने धुआं उठता देखा। फिर धीरे-धीरे आग की लपटे उठने लगी। चौकीदार ने फैक्ट्री संचालक को सूचना दी। वहीं मौजूद ग्रामीण भी आग बुझाने के लिए अपने-अपने स्तर कोशिश की। इसी बीच फायर लॉरी भी पहुंची। इधर गांव में पानी और टैंकर समेत अन्य संसाधन होने पर समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। बता दें, ये फैक्ट्री तीन लोग गोपाल अटोलिया, कारूलाल पाटीदार और अमृतलाल पाटीदार की पार्टनरशिप में चलाते हैं। संचालक गोपाल अटोलिया ने बताया कि फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। धुआं उठा तो चौकीदार ने हमें सूचना दी। कर्मचारी व ग्रामीणों की मदद से आग बुझाना शुरू किया। समय पर फायर लॉरी आने से आग पर काबू पा लिया। ऑफिस में काफी नुकसान हुआ है। हालांकि रॉ मटेरियल की तरफ आग नहीं पहुंची।