नीमच - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा विगत दिवस जारी की गई सूची में जावद विधानसभा के कांग्रेस के कद्दावर नेता, पूर्व जनपद अध्यक्ष व नीमच विधानसभा से चुनाव लड़ चुके सत्यनारायण पाटीदार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर मनोनीत किया है। श्री पाटीदार की नियुक्ति से समर्थकों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। जैसे ही सत्यनारायण पाटीदार की नियुक्ति का समाचार क्षेत्र में पहुंचा वैसे पाटीदार समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। पाटीदार को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया। ज्ञात रहे कि सत्यनारायण पाटीदार जावद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओं में गिनती होती है। वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनके सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते है। वे क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए निरंतर कार्य कर संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे है। पाटीदार बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध निरंतर आवाज उठाते आ रहे है। वहीं जावद विधानसभा क्षेत्र में निरंतर आमजन की आवाज बन उनके लिए जनहितार्थ कार्य करते आ रहे है।