KHABAR : सांवरा सेठ के मंदिर में लुटाए गए मालपुए, अन्नकूट पर 15 क्विंटल का लगाया भोग, दूर-दूर से दर्शन करने आए श्रद्धालु, पढ़े खबर

MP44NEWS November 3, 2024, 11:41 am Technology

चित्तौड़गढ़ - मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में अन्नकूट के दिन मालपुए लुटाने की अनोखी परंपरा है, जो बरसों से चली आ रही है। शनिवार को ठाकुर जी की विशेष आरती के बाद मंदिर में मालपुए लुटाए गए। उसके बाद देवकीसदन धर्मशाला में शनिवार को देर रात 2 बजे तक प्रसादी लेने वालों की भीड़ लगी रही। मंदिर के बाद गांव में मालपुए बांटे गए। जिले के मंडफिया स्थित सुविख्यात श्रीसांवलिया जी मंदिर में शनिवार को अन्नकूट का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मालपुए की लूट में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। मंदिर मंडल की ओर से 15 क्विंटल मालपुए बनाए गए थे। जिसके बाद मंदिर में ही लगभग 3 क्विंटल मालपुए लुटाए गए। मालपुए लुटाने के बाद लगभग 3 क्विंटल प्रसादी में बांटे गए। जबकि 9 क्विंटल मालपुए गांव में जाकर लुटाए गए। इसमें गुजराती और मध्य प्रदेश से आए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दीपावली के बाद गुजरात से काफी संख्या में श्रद्धालु नाथद्वारा और सांवरा सेठ के दर्शन के लिए आते हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });