BIG_NEWS : लाखों पेंशनरों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी डीआर की एक अतिरिक्त किस्त, जारी हुए ये आदेश, पढ़े खबर

MP44NEWS November 3, 2024, 12:31 pm Technology

मप्र - 60 लाख से अधिक पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है।पेंशनर्स को डीआर की एक और अतिरिक्त किस्त मिलेगी। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने 30 अक्टूबर को सभी पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनधारकों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त देने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत पारिवारिक पेंशनधारकों सहित केंद्र सरकार के पेंशनधारक महंगाई राहत की उच्च राशि प्राप्त करने के हकदार हैं। वे अपनी मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन के 50% की जगह 53% महंगाई राहत प्राप्त करेंगे।यह वृद्धि एक जुलाई से प्रभावी होगी। यानी पेंशनधारकों को पिछले चार महीनों के बढ़े हुए भत्ते के कारण बकाया राशि मिलेगी। मौजूदा समय में देश में केंद्र सरकार से रिटायर हुए पेंशनर्स की संख्या करीब 65 लाख है। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाफे की वजह से केंद्र सरकार पर 9448 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });