मंदसौर - सीएम मोहन यादव के निर्देश पर शनिवार को प्रदेशभर में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के धुंधड़का गांव में अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गोशाला में आयोजित गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक विपिन जैन, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनन्द सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए । डिप्टी सीएम देवड़ा सहित जनप्रतिनिधियों ने गोशाला परिसर में गोवर्धन पूजा की। इसके बाद गोशाला में गायों का पूजन कर उन्हें गुड़ और हरी घास खिलाई। वहीं गोशाला का निरीक्षण भी किया। गोशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने गोवंश प्रेमियों और गोशाला में सेवा देने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत भी किया। मंच से डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने स्वीकार किया कि देश प्रदेश में मिलावट खोरी और नकली माल का कारोबार बड़े स्तर पर होता है। उन्होंने कहा कि देश में दूध का उत्पादन सीमित है तो फिर इतनी मात्रा में घी कहा बन रहा है। उन्होंने कहा कि घी से लेकर दूध, मावा और अन्य चीजों में मिलावट हो रही है या नकली बनाई जा रही है। मिलावट खोरी पर डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा कि प्रशासन अपना काम करता है लेकिन मिलावटखोरों को कानून से नहीं तो कम से कम भगवान से तो डरना ही चाहिए।