नीमच : जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत चल्दु में श्री वृंदावन गौशाला के नाम से 2020 में गौशाला का भूमि पूजन कमल मुनि जी महाराज साहब द्वारा किया गया था आज उन्हीं के आशीर्वाद वचनों से ग्राम पंचायत के माध्यम से गौशाला बनकर तैयार खड़ी हुई है पर गौशाला का संचालन चालू नहीं हुआ आज गोवर्धन पूजन के इस पावन पर्व पर अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच व गौ सेवको द्वारा गौशाला का संचालन करने के लिए पूरी मेहनत एवं लगन से कार्य कर रहे हैं गोवर्धन पूजन के पावन पर्व पर गौ माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्रदान किया वह आजीवन गौ रक्षा का संकल्प व सुचारू रूप से गौशाला संचालन करने का प्रण लिया अभी तक गो सेवकों द्वारा गौशाला में शुक्ला वह साफ सफाई की व्यवस्था की गई आने वाले 15 दिन के भीतर गौशाला को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक निर्धारित समिति बनाई जाएगी गौ पूजन में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण व गौ भक्त सोहनलाल छाजेड़ मनोहर लाल बंब विक्रम सिंह सोनगरा रवी वीरवाल सरपंच महेंद्र सिंह शक्तावत आशा सांभर विचार मंच राष्ट्रीय संयोजिका रानी राणा आर पी कुमावत रमेश चंद्र परमेश्वर चौहान केसुराम पाटीदार उपस्थित रहे