निम्बाहेड़ा - के पास गांव शाहबाद में अरविंद जाट के मकान में शनिवार को रात दो से तीन बजे के बीच अज्ञात चोरों ने गेट तोड़कर घर में रखी बाइक और सरसों के 6 कट्टे चोरी कर लिए। इस संबंध में पीड़ित ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित अरविंद जाट ने बताया कि उनकी मोटरसाइकिल घर के अंदर खड़ी थी। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच चोरों ने मेन गेट का चैनल हटा कर गेट तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर उसे और सरसों के 6 कट्टे चुरा लिए। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। प्रातः 5 बजे अरविंद की माता सम्पत बाई उठीं और देखा कि मकान का किमाड टूटा हुआ था। जब उन्होंने इसकी सूचना दी, तो अरविंद और अन्य परिवार के सदस्य नीचे गए और पाया कि मोटरसाइकिल और सरसों के कट्टे गायब हैं। पीड़ित ने इस घटना की जानकारी निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में दी है, और मामले की जांच एएसआई धुरा राम द्वारा की जा रही है।