नीमच - कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारी कर्मचारियों से भेंट कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी कलेक्टर को दीप पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ , एसडीएम डॉ ममता खेड़े, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, संजीव साहू, चंद्र सिंह धारवे एवं कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।