उज्जैन - दिवाली के पर्व के बाद महाकाल मंदिर में गुजरात और महाराष्ट्र के भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे है। इस भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। सोमवार अल सुबह हुई भस्म आरती और उसके बाद भोग आरती के दौरान महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ा लिया। इधर सुबह भस्म आरती में महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक ने औचक निरीक्षण किया तो एक सुरक्षाकर्मी दो भक्तों को भस्म आरती में ले जाता हुआ पकड़ा गया, जिसके बाद उसे जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया।