BIG_NEWS : गुंडागर्दी करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस, मुहं नीचे कर बोलते रहे- अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है, पढ़े खबर

MP44NEWS November 5, 2024, 12:20 pm Technology

रतलाम - में दीपावली की रात गुंडा गर्दी करते हुए मारपीट के बाद लोडिंग वाहन में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों का सोमवार को पुलिस ने जुलूस निकाला। जिस जगह मारपीट की, उसी जगह से पुलिस बदमाशों को पैदल कोर्ट लेकर पहुंची। बदमाश चेहरा नीचे कर कहते जा रहे थे कि पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है। बता दें कि 31 अक्टूबर की रात शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड की है। बदनावर निवासी जफर अली के लोडिंग वाहन क्रमांक MP 43 L4 070 से बरबड़ क्षेत्र रतलाम से मुर्गे भरकर ड्राइवर सकिल पिता हकीम एवं हैल्पर सचिन बदनावर के लिए निकले थे। राम मंदिर के पास पहुंचने पर दो से तीन लड़के लोडिंग वाहन के आगे उनकी बाइक लेकर बीच रोड़ पर खड़े हो गए। गाली देने लगे कि यहां से निकलना है तो पैसा देकर जाना होगा। तब लोडिंग वाहन चालक सकील व क्लीनर वहां से जैसे-तैसे लोडिंग वाहन लेकर आगे निकल गए। रात करीब 10.30 बजे वह लोडिंग वाहन से आर्टस एंड साईंस कॉलेज के पास पहुंचे तो एक बाइक पर तीन लड़के आए। बाइक को लोडिंग वाहन के आगे खड़ा कर रास्ता रोक दिया। गालियां देकर रुपयों की मांग करने लगे। उनके पीछे एक अन्य बाइक पर तीन और लड़के आए। वे भी गाली गलौज कर रुपयों की मांग करने लगे। मना किया तो सभी बदमाशों ने बेसबॉल, डंडे व नुकीली चीजों से हमला कर मारपीट की। मारपीट में ड्रायवर सकील के दाहीने तरफ पसली के नीचे व कंधे पर तथा सिर में चोट लगी। सचिन को भी नाक पर चोट लगी थी। बदमाशों ने लोडिंग वाहन में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया था। रास्ते से निकलने वाले लोगो ने बीच बचाव किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });