उज्जैन-जावरा मार्ग पर चकरावदा के पास बने टोल नाके पर बीती रात टोलकर्मी के साथ जमकर मारपीट की गई। इस दौरान वहां रखे कम्प्यूटर सहित अन्य सामान को भी आरोपियों ने तोड़ दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद भी थाना भैरवगढ़ ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। रविवार रात करीब 8:55 बजे दो लोगों ने मिलकर उज्जैन-जावरा रोड के टोल टैक्स कलेक्शन के लिए चकरावदा में बने टोल नाके पर काम करने वाले उन्हेल निवासी जितेंद्र राजपूत के साथ मारपीट कर दी। जितेंद्र ने बताया कि उज्जैन-जावरा टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी टोल टैक्स कलेक्शन का काम करती है। इसके लिए मैं रात की शिफ्ट में था। अपनी कार लेकर आया अभिषेक कुमावत बिना टोल दिए गाड़ी निकालना चाहता। मैंने उससे जब गाड़ी नंबर पूछा तो उसने मुझे देख लेने की धमकी देते हुए टोल तोड़कर फरार हो गया। कुछ देर बाद अभिषेक अपने दो साथियों के साथ दोबारा टोल पर पहुंचा, इसके बाद वो सबसे पहले टोल रूम में घुसे, इसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट करते हुए वहां रखा कंप्यूटर तोड़ दिया। इसके बाद दोनों आरोपी ने बाहर लाकर भी मेरे साथ मारपीट की।इधर घटना की शिकायत लेकर भैरवगढ़ थाने पहुंचे तो वहां भी हमारी सुनवाई नहीं हुई।