BIG_NEWS : राज्य में चली तबादला एक्सप्रेस, 3 आईएएस अफसर इधर से उधर, दो जिलों के कलेक्टर बदले, आदेश जारी, पढ़े खबर

MP44NEWS November 5, 2024, 12:33 pm Technology

आंध्र प्रदेश में नारा चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी की है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों को इधर से उधर किया गया है। उन्हें नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक दो जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। वाईएस और एनटीआर जिले में नए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। वहीं एम अभिषेक किशोर को अगले आदेश तक उद्योग के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह वर्तमान में एपी औद्योगिकी अवसंरचना निगम के प्रबंध निदेश पद पर तैनात हैं। इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला बैच 2009 के आईएएस अफसर चेरुकुरी श्रीधर को वाईएसआर जिले के कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। वह पहले उद्योग के निदेश पद पर कार्यरत थे। बैच 2013 के आईएएस अधिकारी डॉ. जी. लक्ष्मिशा को एनटीआर जिला कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया है। वह पहले एपी मेडिकल सर्विसेज़ एंड इन्फ्रस्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद पर कार्यरत थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });