शहर की वार्ड नम्बर 26 सिंधी कॉलोनी में अचानक रेत से भरा ट्रैक्टर पलटी खा गया। यह तो गनीमत रही की कोई वहा मौजूद नही था। वरना जन हानि का पुरा अंदेशा था। बताया जा रहा है की घर के बाहर सेफ़्टी टैंक में ट्रैक्टर का पिछला पहिया धंस जाने से यह हादसा हुआ। जिसमे पास मे मौजूद दुकानदार को मामूली आर्थिक नुकसान हुआ है। आसपास के लोगो ने सभापति मनोहर मोटवानी को मौके पर बुलाया। जिसपर रहवासी की मदद से ट्रैक्टर को खाली करवाकर वहा से निकाला गया। जल्द ही रोड़ चोड़ीकरण की बात सभापति मनोहर मोटवानी ने कही है।