निम्बाहेड़ा - सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में 20 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच ट्रांसफॉर्मर्स से 2800 लीटर से अधिक ऑयल चोरी हो चुका है। बिजली विभाग के जेईएन राहुल जैन द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार चोरों ने रात के अंधेरे में खेतों के पास खड़े ट्रांसफॉर्मर्स से ऑयल चुराया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि चोर ट्रैक्टर या किसी अन्य वाहन का उपयोग कर ट्रांसफॉर्मर में नुकीली चीज से छेद कर ऑयल चुराते थे। इस मामले में कुल 7 से 8 गांवों में 22 घटनाओं का पता चला है, जो 10 दिनों में घटित हुई हैं। इन चोरी की घटनाओं से इलाके में बिजली की सप्लाई प्रभावित हो रही है।