KHABAR : लंपी स्किन डिसीज़ – एक लाख 24 हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण, पढ़े खबर

MP44NEWS November 5, 2024, 6:21 pm Technology

नीमच - लंपी स्किन डिसीज पशुओं की एक विषाणु जनित बीमारी है जिसमें शरीर पर गाठे उभर आती है। जो कि मच्छर, मक्खी आदि के काटने से एक पशु से दूसरे पशु में फैलती है एवं स्वस्थ पशु को संक्रमित पशु के संर्पक में हरा चारा, पीने के पानी के बर्तन आदि दवारा भी बीमारी फैलती है। अतः बीमार पशु को स्वस्थ पशु से अलग रखे। उप संचालक पशुपालन नीमच ने बताया, कि पशु पालन विभाग द्वारा इस वर्ष में एक लाख 24 हजार 426 पशुओं में टीकाकरण किया जा चुका है एवं टीकाकरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। पशुपालन विभाग ने पशु पालकों से अनुरोध किया है, कि इस बीमारी कि रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए विभागीय टीकाकरण दल या कर्मचारी आने पर अपने पशुओं में टीकाकरण करवाये एवं पशुओं में बीमारी के लक्षण दिखने पर ऐसे पशुओं को अलग अपने बाडे़ में रखे एवं किसी भी स्थिति में खुला न छोडे एवं बीमारी के रोकथाम में सहयोग करें। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था में सम्पर्क करे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });