चित्तौड़गढ़ के भदेसर में मंगलवार को लेपर्ड पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था, लेकिन लेपर्ड और उसके 2 शावक अलग-अलग जगहों पर दिखाई दिए। लेपर्ड को अलग-अलग मुद्राओं को देखकर लोग डरे हुए और रोमांचित नजर आए। हालांकि लोगों ने लेपर्ड का वीडियो भी बनाया। लेपर्ड की दहाड़ सुनकर जहां बच्चे डरे वहीं उत्साहित भी नजर आए। रात को भी एक शावक खेत की बाउंड्री पर भी चढ़ा हुआ नजर आया।