मंदसौर - करीब 4 सालों ने मंदसौर जिला अस्पताल में एसडीपी (प्लेटलेट्स एफेरेसिस मशीन) की मांग की जा रही थी। जनप्रतिनिधयों व प्रशासन के नहीं सुनने पर बुधवार को शहर के समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाओं और पत्रकारों ने मिलकर आंदोलन की राह चुनी। बुधवार दोपहर में गांधी चौराहा पर एसडीपी मशीन के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटने वाले थे, इससे पहले ही सांसद सुधीर गुप्ता ने अपनी निधि से जिला अस्पताल में एसडीपी मनशीं के लिए राशि देने की घोषणा कर दी। लिहाजा बड़ा आंदोलन टल गया। दोपहर में सांसद सुधीर गुप्ता मन्दसौर विधायक विपिन जैन आम लोगों के बीच पहुंचे और जिला चिकित्सालय में प्लेटलेट्स एफेरेसिस मशीन के लिए सांसद निधि से राशि देने की बात कही।