BIG_NEWS : तीन भाइयों पर सियार ने किया हमला, हॉस्पिटल में इलाज जारी, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, पढ़े खबर

MP44NEWS November 7, 2024, 1:44 pm Technology

भीलवाड़ा - घर से खेत जा रहे तीन चचेरे भाइयों पर एक सियार ने हमला कर दिया। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सियार को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। मामला भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र के पीथास गांव का है। गांव में रहने वाला प्रेमचंद (27) पुत्र शंकर लाल बलाई अपने चचेरे भाइयों कल्याण (14) पुत्र मथुरालाल बलाई और कुंजीलाल (9) पुत्र अर्जुन लाल बलाई के साथ खेत जा रहा था। इस दौरान अचानक एक सियार ने तीनों पर हमला कर दिया और जगह-जगह काट लिया। तीनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर सियार को लाठियों से पीट-पीट कर मार दिया। मौके से गुजर रहे ग्रामीण तीनों घायलों को इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां इनका इलाज किया जा रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });