नीमच जिले के मनासा के ग्राम बर्डिया का निवासी परिवार स्विफ्ट कार में सवार होकर रतलाम जिले के हनुमंतिया गांव के मंदिर में मन्नत के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे वापस लौटते समय मन्दसौर जिले के दलौदा समीप भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के 1 बच्चे सहित 3 लोगो की घटना स्थल पर मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप घायल हो गए जिनमें से 2 महिलाओं को उदयपुर रैफर किया है तो वहीं 2 लोगों का इलाज मन्दसौर जिला चिकित्सालय में जारी है। अयान पिता नवीन डाबर, नितेश पिता श्यामलाल डाबर, पूजा पति रमेश डाबर की घटना स्थल पर मौत हो गई तो वहीं वंदना पति बंटी डाबर, उमा पति पंकज डाबर, मुन्नी पति मुकेश डाबर,काजल पति प्रकाश डाबर घायल हैं। परिजनों के मुताबिक स्विफ्ट कार कंटेनर से जा टकराई।