भीलवाड़ा - बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- भारत में सीमा (सीमा हैदर, पाक से भारत आई) और हसीना (शेख हसीना, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री) दोनों ही सुरक्षित है। यह अद्भुत देश है। यहां आने वाले दूसरे धर्म के लोगों को भी हम सुरक्षित रख सकते हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने गुरुवार को भीलवाड़ा में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा- वक्फ बोर्ड को पूरी तरह खत्म किया जाए या फिर सनातन बोर्ड का भी गठन किया जाए। एक देश में दो तरह के कानून नहीं होने चाहिए। वक्फ बोर्ड को बंद कर देना चाहिए या फिर हिंदुओं के लिए भी सनातन बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए।