रतलाम - वेस्टर्न रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम-नीमच खंड में स्थित समपार (रेलवे फाटक) संख्या 165 (कचनारा) 12 नवंबर से आगामी 9 माह तक बंद रहेगा। रेलवे द्वारा इस रेलवे फाटक के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि निर्माण कार्य को लेकर रेलवे फाटक को बंद किया जा रहा है। सड़क मार्ग का उपयोग करने वाले लोगों को परेशानी से बचने के लिए मार्ग बदलना होगा। राहगीर समपार संख्या 164 (वाया ग्राम सरसौद) एवं रोड अंडर ब्रिज संख्या 166 का उपयोग कर सकते हैं।