ग्वालियर - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल लाडली बहनों को राशि वितरण करने को लेकर खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही सीएम ने इशारों ही इशारों में उपचुनाव के बीच बड़ा बयान भी दिया है। उन्होंने कहा कि राशि लाडली बहनों को भी देंगे लाडले भईया को भी देंगे। जो जो मांगा जाएगा वह सब देंगे। विकास के मामले में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहेगी। मध्य प्रदेश उपचुनाव के साथ ही अन्य राज्यों में धुआंधार प्रचार के लिए सीएम डॉ मोहन यादव लगातार दौरे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आज झारखंड चुनाव दौरे पर रहने वाले हैं। जहां वे तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। रवाना होने से पहले सीएम ने कहा कि मैं झारखंड के दौरे पर जा रहा हूं और मुझे इस बात का संतोष है कि जिस प्रकार झारखंड की हवा चल रही है वहां भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड महाराष्ट्र सभी जगह अनुकूलता देखने मिल रही है। मध्य प्रदेश की दोनों सीट पर भी हम जीतने जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की जो काम करने की शैली है। उसका लाभ हमें मिलेगा। यही वजह है कि मेरा सभी से आह्वान है। सभी विकास के साथ जुड़िए सभी विकास के साथ चलिए। सीएम ने यह भी कहा कि विजयपुर जैसे पिछड़े क्षेत्र के लिए भाजपा का जीतना बहुत जरूरी है। हम पालपुर कूनो सहित श्योपुर जिले का विकास करने के लिए कटिबद्व है। मैं खुद यहां पर ध्यान दे रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि इस क्षेत्र की जनता बीजेपी को जिताएगी।