हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से जुड़ा एक अनोखा विवाद सामने आया है, जिसे ‘समोसा विवाद’ का नाम दिया जा रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री के लिए एक होटल से विशेष रूप से मंगवाए गए समोसे और केक गलती से उनके सुरक्षा कर्मचारियों को परोस दिए गए। इस घटना को लेकर राज्य में इतनी हलचल मची कि इसे लेकर सीआईडी को जांच के आदेश भी दे दिए गए। जांच में इसे ‘सरकार विरोधी’ कृत्य बताया गया है। हमारे यहां समोसा बहुत ही लोकप्रिय और सामान्य स्नैक है। लेकिन इसे लेकर शायद इस तरह का विवाद पहले कभी नहीं हुआ होगा, जब ‘ग़ायब समोसे’ की सीआईडी जाँच बैठाई गई हो। लेकिन अगर मामला सूबे के मुखिया की खातिरदारी से जुड़ा हो तो भला क्या नहीं हो सकता। मामले में अब विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सरकार को घेरा है और कहा है कि सरकार को प्रदेश के विकास की नहीं, सीएम के समोसे की चिंता है।