BIG_NEWS : जलेबियां तल रहा था राजस्थान का तस्कर, पुलिस ने दबोचा, फिल्मी है कालूराम उर्फ केडी की क्राइम स्टोरी

MP44NEWS November 8, 2024, 4:31 pm Technology

भोपाल : राजस्थान का एक ड्रग तस्कर भोपाल में हलवाई बनकर फरारी काट रहा था। जोधपुर पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो उसकी एक टीम भोपाल आई और सोमवार को उसे गिरफ्तार कर वापस रवाना हो गई। पुलिस ने जब आरोपित ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया, तब वह दुकान पर जलेबी बना रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपित पिछले एक महीने से भोपाल में था और हलवाई का काम कर रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपित कालूराम उर्फ केडी जोधपुर के सालवा कला के केरली नाडी का रहने वाला है। उसके खिलाफ 2019 में चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा सदर थाने में मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध हथियार, शासकीय कार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले जैसे मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वह महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और गुजरात में भी फरारी काट चुका था। इस बीच पुलिस को पता चला कि वह भोपाल में एक मिठाई की दुकान पर काम कर रहा है। कालूराम भोपाल में करीब महीने भर से सक्रिय था। वह कई बार क्षेत्र के हलवाइयों की दुकान पर आता-जाता रहता था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });