मंदसौर - 11 नवंबर के दिन एकादशी को भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के पाटोत्सव के साथ 62वें कार्तिक मेले की शुरुआत होगी। लेकिन, नगर पालिका अब तक दुकानों के आवंटन प्रक्रिया में उलझी है। मेले में लगने वाली 636 दुकानों में से 313 का ही आवंटन हो पाया है। अब दोबारा आवेदन मांगे गए है, इनके लिए 8 नवंबर यानी आज शाम 5 बजे तक बंद लिफाफे में आवेदन लिए जाएंगे। बाकी बची 323 दुकानों का 10 नवंबर रविवार को आवंटन होगा । इन दुकानों में मनिहारी, सॉफ्टी और टिन वाली दुकानें शामिल हैं। मेला सभापति भावना पमनानी और मेला अधिकारी पीएस धारवे ने बताया कि इन दुकानों के लिए एक भी आवेदन नहीं आए थे। इसलिए दोबारा रिकॉल किया गया है। इससे पहले नपा ने 636 दुकानों के लिए बंद लिफाफाे में आवेदन मंगवाए थे। इसमें 323 दुकानों का ही आवंटन किया गया था।