नीमच - शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में 6 से 8 नवंबर 2024 तक तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा-उत्सव का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। युवा-उत्सव के प्रथम दिवस सुगम संगीत एवं रंगोली प्रतियोगिता दूसरे दिन पोस्टर निर्माण एवं स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता तथा तृतीय दिवस भाषण एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। युवा उत्सव प्रभारी डॉ.संध्या डूंगरवाल एवं डॉ.कविता शर्मा ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। सुगम संगीत प्रतियोगिता में मुस्कान जाटव, रंगोली प्रतियोगिता में सपना प्रजापत, पोस्टर निर्माण में पूजा कुंवर, स्पॉट पेंटिंग में ममता परमार तथा प्रश्न.मंच में आशीष शर्मा, दुर्गा धाकड़ एवं निकिता अहीर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायकों के रूप में डॉ.आर.के. पेन्सिया, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ.मैना मालवीय, डॉ.पिंकी कौर, डॉ.गोपाल तिवारी, श्रीमती टीना लक्षकार, श्रीमती सविता पुरोहित एवं डॉ.निशा शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में डॉ.राजेश मुजाल्दा ने आभार माना। युवा-उत्सव में महाविद्यालयीन स्टाफ एन.सी.सी.कैडेट्स एन.एस.एस. स्वयं सेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।