भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के अंतर्गत दिनांक 9 एवं 10 नवंबर 2024, शनिवार एवं रविवार को जिला नीमच के विधानसभा क्षेत्र,228 मनासा, 229 नीमच एवं 230 जावद के प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा । विशेष कैंप के दौरान प्रत्येक बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेगा तथा बीएलओ के द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, घटाने एवं संशोधन करने की कार्रवाई की जाएगी ।